ग्राम समाचार गोड्डा। पन्द्रहवें नेशनल ईस्ट जोन नेटबॉल चैंपियनशिप उड़ीसा मे आयोजित गोड्डा के नेटबॉल के टीम ने वेस्ट बंगाल को पराजित कर तीसरे स्थान पर सफलता हासिल की ।
गोड्डा उपायुक्त किरण कुमारी पासी एवं उपविकास आयुक्त सुनील कुमार ने नेटबॉल की टीम एवं प्रशिक्षकों को समाहरणालय स्थित सभागार में पुरस्कार एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान किया।
मौकेपर उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने कहा कि जिले के लिए बड़े गर्व की बात है कि गोड्डा जिले मे नेटवांल चैम्पियनशिप मे झारखंड की ओर से भाग ले रहे वालक एवं वालिकाओं के वर्ग मे तीसरे स्थान प्राप्त की है। बालक वर्ग में सिकंदर मरंड़ी ,आशुतोष राय, विकास कुमार, चन्द्रशेखर कुमार, जितेंद्र कुमार, सत्यम कुमार, शिवनंदन आजाद, एवं वालिका मे मोनालिसा ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर अपने जिले के नाम रौशन किया।
मौके पर नेशनल एम्पायर सह गोड्डा डिस्ट्रिक्ट नेटवांल सचिव गुंजन कुमार झा,उपाध्यक्ष गोड्डा जिला नेटवांल संध विद्यानाथ, एवं सदस्य मनोज पंडित उपस्थित थे।
- ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें