ग्राम समाचार पथरगामा (गोड्डा)।मंगलवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने पथरगामा चौक के नुक्कड़ पर पान- पुड़िया बेचने वाले गुमटी में छापामारी कर 2 लीटर वाले चार स्प्राइट के बोतल में भरे हुए 8 लीटर महुआ शराब के साथ विक्रेता, पथरगामा (बड़की पोखर) निवासी राजेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया है।
शराब विक्रेता की गिरफ्तारी से महुआ शराब बेचने वालों में हड़कंप है। मालूम हो कि पथरगामा चौक बरसों से महुआ शराब का हब बन कर रह गया है। थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया विधानसभा चुनाव को लेकर ही चौकसी बरती जा रही है। वैसे अवैध व्यवसाय को नहीं बख्शा जाएगा जिससे मतदाताओं को प्रलोभित किया जा सके।
शराब विक्रेता की गिरफ्तारी से महुआ शराब बेचने वालों में हड़कंप है। मालूम हो कि पथरगामा चौक बरसों से महुआ शराब का हब बन कर रह गया है। थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया विधानसभा चुनाव को लेकर ही चौकसी बरती जा रही है। वैसे अवैध व्यवसाय को नहीं बख्शा जाएगा जिससे मतदाताओं को प्रलोभित किया जा सके।
- ग्राम समाचार पथरगामा(गोड्डा)।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें