ग्राम समाचार महागामा (गोड्डा)। पांचवें चरण के मतदान का समय ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा है त्यों त्यों प्रत्याशियों में चुनाव प्रचार को लेकर जन सम्पर्क अभियान तेज करते हुए गांवो का दौरा तेज करते हुए मतदाता को रिझाने का शिलशिला ते हो गया है।
जनसम्पर्क अभियान में सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिके जनता के प्रमुख मुद्दा सड़क, शिक्षा शुद्ध पेयजल, सींचाई, रोजगार सहित तमाम मुद्दों को लेकर पूरा करने का वादा करने की बात कर अपने पक्ष में मतदान करने की बात रहे है।
वहीं मतदाताओं को लुभाने के लिये स्टार प्रचारकों का भी समय व तारीख निर्धारित कर जन सभा करने की बात जनता तक पहुँचा रहे है।
- ग्राम समाचार (गोड्डा)।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें