Ranchi News: बजट सत्र की तैयारियों का पूर्वावलोकन किया गया



ग्राम समाचार, रांची ब्यूरो रिपोर्ट:-  अध्यक्ष झारखंड विधानसभा रबींद्रनाथ महतो  के कार्यालय कक्ष में आज बजट सत्र के सुचारु रुप से संचालन हेतु विभागीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक पू०11:30 बजे आयोजित हुई।अध्यक्ष ने विभाग बैठक में उपस्थित सभी वरीय पदाधिकारियों से आगामी बजट सत्र की तैयारियों का जायजा लिया।सदन में आने वाले विधेयकों को ससमय उपलब्ध कराए जाने,अनुसूचित एवं तारांकित प्रश्नों के उत्तर निर्धारित तिथि से 1 दिन पूर्व कार्यालय अवधि 6:00 अप् तक विभाग द्वारा निश्चित रूप से विधान सभा सचिवालय को उपलब्ध कराएं जाने का निर्देश दिया। सत्र अवधि के दौरान चिकित्सा के समुचित व्यवस्था कोविड-19 से बचाव के इंतजाम एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल के निमित्त विभिन्न मापदंडों को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। स्वास्थ्य सचिव के के सोन बैठक में अध्यक्ष को अवगत कराया कि सभा सचिवालय में कोविड-19 जांच के कैंप लगा दिए गए हैं । बैठक में यह भी निर्देश दिया गया यदि सदस्यों  क्षेत्र मे कोविड टेस्ट कराना चाहें तो स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 की जांच करवाने हेतु व्यवस्था सुलभ करवाएं।पुराने विधानसभा परिसर स्थित विधायक आवास की सुरक्षा व्यवस्था सुधार किए जाने एवं मुख्य सड़क से नए विधानसभा की ओर आने वाली दोनों सड़कों के पास स्पीड ब्रेकर एवं  पुलिस पिकेट की व्यवस्था किए जाने का निर्देश अध्यक्ष ने दिया| बैठक में सभा भवन के नजदीक पुलिस पोस्ट अथवा पिकेट,मुख्य सड़क से विधानसभा की ओर आने वाली दोनों सड़कों के बीच अवांछित व्यक्तियों के जमावड़े पर रोक।फोटो शूटिंग,सेल्फी लेने हेतु एक स्थान निर्धारित करने का निर्देश के साथ-साथ  सत्रावधि के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति जलापूर्ति  सत्र के दौरान वरीय पदाधिकारीयों की अधिकारी दीर्घा में उपस्थिति, समुचित संख्या में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति इत्यादि पर चर्चाएं हुई*। अप० 3:00 बजे विधान सभा अध्यक्ष ने प्रेस सलाहकार समिति के साथ बैठक की। इस बैठक में बजट सत्र के सुचारु संचालन हेतु प्रेस के सहयोग हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में समिति के सदस्यों के साथ पदेन सदस्य के रूप में श्री राजीव अरुण एक्का मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह जनसंपर्क विभाग के सचिव भी उपस्थित थे

****************************

PRO,JVS

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें