Barahat News: भागलपुर हंसडीहा स्टेट हाईवे के दो स्थानों पर सघन छापामारी में ट्रक और पीकअप भान से भारी मात्रा में अवैध तस्करी के शराब बरामद

ग्राम समाचार,बाराहाट,बांका। 

बांका जिला क्षेत्र के बाराहाट थाना अंतर्गत भागलपुर हंसडीहा स्टेट हाईवे पर बंगाल और झारखंड से लाए जा रहे शराब तस्करी के दो बड़ी खेप बरामद की गई है। जिसके बरामदगी गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम के अवर निरीक्षक मद्य निषेध प्रमोद कुमार के नेयृत्व में किया गया। ट्रक एवं पिकअप टेंपो भान पर एक ही दिन शनिवार को अलग-अलग वारदातों में बाराहाट क्षेत्र में तस्करी के अवैध शराब की 

बरामदगी की गई है। गिरफ्तार चालक पप्पू सिंह गोरगामा बेगुसराय का है। ट्रक से 404 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया।  जिसमें कुल 404 कार्टन में 3602 लीटर शराब को धान की भूसी के नीचे छुपा कर लाया जा रहा था। ड्राईवर ने बताया की भलजोर के पास लाईन होटल पर आज सुबह ट्रक हैण्ड ओवर किया गया। बेगुसराय में जे सिंह पैट्रोल पम्प पर गाड़ी खडा करना था। एक ट्रिप का दस हजार रुपये भाड़ा देना तैय था। वहीं दूसरी बड़ी खेप पहलेे ही सुबह  ढाकामोर डायवर्सन के पास  से एक  

पिकअप टेम्पो  गुप्त बॉक्स के तहखाने से 134 बोतल विदेशी शराब बरामदी कर तस्करी के शराब ला रहे सूरज कुमार और रूपेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। ये दोनो बाबुपुर, सबौर, भागलपुर का रहने वाला है। पूछताछ में बताया की शराब आशीष मंडल बाबुपुर का है। जिसने  शराब मंगाया है। शराब तस्करी के अपराधिक मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। सघन जांच अभियान का नेतृत्व अवर निरीक्षक मद्य निषेध प्रमोद कुमार ने सैफ पुलिस बल के साथ किया। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें