रेवाड़ी में मकर संक्रांति पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली आयेंगे। सामूहिक विवाह समारोह के लिए 21 जोड़ों के आवेदन फॉर्म स्वीकृत। मकर संक्रांति पर होने वाले समारोह की तैयारियां तेज। समिति की ओर से प्रैस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
रेवाड़ी में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित सर्वजातीय विवाह समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मॉडल टाउन स्थित हिंदू हाई स्कूल में 14 जनवरी मकर संक्रांति पर होने वाले इस समारोह के लिए 21 जोड़ों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि सोमवार चार जनवरी रखी गई है। हिंदू स्कूल के प्रांगण में आयोजित समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली मुख्य अतिथि होंगे जबकि विधायक लक्ष्मण यादव समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
रेवाड़ी के रेलवे रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पर प्रैस कॉन्फ्रेंस कर ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा, रामकिशन अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल तथा दीपक अग्रवाल आदि ने अतिथियों एवं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट की ओर से यह 23 वाँ सामूहिक विवाह समारोह 14 जनवरी मकर संक्रांति पर आयोजित किया जा रहा है अभी तक ट्रस्ट 503 गरीब कन्याओं का विवाह करा चुका है। इस बार विवाह के लिए 26 जोड़ों ने आवेदन किया था जिनमें से 21 जोड़ों के आवेदन सही पाए गये। इनमें से 16 जोडो के आवेदन जमा भी हो चुके हैं। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि सोमवार 5 जनवरी रखी गई है।
उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल के मार्गदर्शन में तैयारियां जोरों पर हैं। 14 जनवरी को सभी जोड़ों का सनातन परंपरा के अनुसार पूर्ण रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया जाएगा । नगर के मुख्य मार्गों पर सडक निर्माण के चलते इस बार शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी।
समारोह में समाजसेवी राहुल यादव दीप प्रज्वलित करेंगे तथा जुगनू गोयल माल्यार्पण करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्षा वंदना पोपली, बीएमजी ग्रुप के चेयरमैन राधेश्याम गुप्ता, समाजसेवी विकास गर्ग, ब्लाक समिति चेयरमैन प्रदीप बाम्बड, समाजसेवी रमेश सचदेवा व हरिसिंह सैनी शामिल होगे।
ट्रस्ट के चेयरमैन रामकिशन गंडाला वाले, प्रधान प्रवीण अग्रवाल सातों वाले, उप प्रधान मनोज गोयल, सचिव शरद गोयल अजमेर वाले, कोषाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल चूरू वाले, ट्रस्टी राजीव गोयल, दीपक अग्रवाल पाल्हावासिया, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रवीण डाटा, सतीश अग्रवाल फर्नीचर वाले प्रेमस्वरूप अग्रवाल आदि ने नगर के सभी नागरिकों से अपील की है कि मकर संक्रांति पर इस समारोह में शामिल होकर वर वधु को अपना आशीर्वाद दें।




0 comments:
एक टिप्पणी भेजें