Rewari News :: राज इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन कम स्कॉलरशिप टेस्ट में उमड़े विद्यार्थी करीब 1486 बच्चों ने स्कॉलरशिप परीक्षा में भाग लिया

रेवाड़ी के राज इंटरनेशनल स्कूल में अकादमिक आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें पहली से ग्यारहवीं कक्षा तक के विभिन्न स्कूलों के 1486 बच्चों ने भाग लिया। इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा का आंकलन करना और उत्तीर्ण विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देना है। 


इस अवसर पर स्कूल के निदेशक नवीन सैनी ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करना और उन्हें समाज के जिम्मेदार नागरिक बनाना है। इस दौरान कक्षा पहली से ग्यारहवीं तक की छात्रवृत्ति परीक्षा में टॉप 10 बच्चों को स्कॉलरशिप पुरस्कार दिए जाएँगे। परीक्षा में भाग लेने वाले सभी बच्चों को रिफ्ररेशमेंट दिया गया।


छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम 12 जनवरी 2026 को घोषित किया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन श्री राजेन्द्र सैनी ने अभिभावकों का विद्यालय पर विश्वास दिखाने के लिए आभार जताया और कहा कि वे उनके विश्वास पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे और शिक्षा के स्तर को एक नए आयाम तक ले जाएँगे । विद्यालय के बच्चों ने अभिभावकों के लिए मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें योग, मिडब्रेन, स्केटिंग शामिल थे। कक्षा दसवीं की छात्रा तनिष्का ने योग के माध्यम से योग महिमा का गुणगान किया, जबकि कक्षा दूसरी की छात्रा आरोही और कक्षा चौथी की छात्रा अराध्या ने मिडब्रेन को परिभाषित किया। स्कूल चेयरमैन श्री राजेन्द्र सैनी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हमारे विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा दिखाएं और समाज में एक अच्छा नागरिक बनें।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें