ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने गोड्डा जिला पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। वीडियो में मोहम्मद हसन नामक व्यक्ति महागामा थाना के एएसआई राकेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस पूरे मामले की सच्चाई की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है और यह जांच का विषय बना हुआ है।
आरोप है कि एएसआई राकेश कुमार बसंतराय थाना क्षेत्र में बिना वर्दी और बिना सरकारी वाहन के पहुंचकर बालू लदे ट्रैक्टर को महागामा थाना ले जाने का दबाव बना रहे थे। आरोप लगाने वाले व्यक्ति का दावा है कि यह बालू लदा ट्रैक्टर चालान काटकर लाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार, नाटा गांव के पास पीछे से आ रही एक सादा रंग की चारपहिया गाड़ी ने ट्रैक्टर को रोका, जिसके बाद ड्राइवर से पूछताछ शुरू हुई। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और मामला तूल पकड़ने लगा।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक थाने का पुलिसकर्मी दूसरे थाना क्षेत्र में किस अधिकार से कार्रवाई कर रहा है, वह भी बिना वर्दी और बिना सरकारी वाहन के। यह पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और गरिमा पर सवाल खड़े करता है। हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और आमजन के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन ग्राम समाचार इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। अब देखना यह होगा कि जांच में क्या सच्चाई सामने आती है और प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें