भारतीय जनता पार्टी की रेवाड़ी जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली आज जिला सचिवालय में आयोजित "समाधान शिविर" मे पहुंची। इस दौरान उनके साथ भाजपा रेवाड़ी के मीडिया प्रभारी जतिन अरनेजा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। डॉ. पोपली ने शिविर में चल रही जन-सुनवाई प्रक्रिया का जायजा लिया और वहां मौजूद अधिकारियों से संवाद कर समस्याओं के त्वरित निवारण पर जोर दिया।
विदित हो कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के 'सुशासन' (Good Governance) के संकल्प को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से प्रदेश भर में इन समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। रेवाड़ी जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक सोमवार और वीरवार को आयोजित होने वाले ये शिविर आम जनता के लिए एक बड़ी राहत बनकर उभरे हैं।
आज के समाधान शिविर मे अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) श्री राहुल मोदी के अलावा जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें सीटीएम (CTM) श्री जितेन्द्र, एसडीएम (SDM) श्री सुरेश दलाल और डीडीपीओ (DDPO) श्री हरिप्रकाश बंसल प्रमुख रूप से शामिल थे। विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक ही छत के नीचे उपस्थिति ने यह सुनिश्चित किया कि फरियादियों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें।
डॉ. वंदना पोपली ने कहा कि प्रशासन की यह तत्परता सरकार की मंशा के अनुरूप है। उन्होंने देखा कि किस प्रकार अधिकारी आम जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुन रहे थे और मौके पर ही उनका निपटान सुनिश्चित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री के विजन पर डॉ. वंदना पोपली ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी की दूरदर्शी सोच की प्रशंसा की। उन्होंने कहा "प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी का स्पष्ट मानना है कि लोकतंत्र में सरकार का काम केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि उन योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक बिना किसी परेशानी के पहुंचे। यह 'समाधान शिविर' उसी 'सुशासन' के मूल मंत्र का जीवंत उदाहरण है। मुख्यमंत्री जी का विजन है कि किसी भी नागरिक को अपनी जायज मांगों और शिकायतों के लिए परेशान न होना पड़े, और मुझे खुशी है कि रेवाड़ी जिला प्रशासन इस दिशा में बेहतरीन कार्य कर रहा है।"
उन्होंने आगे कहा कि"इन शिविरों के माध्यम से जनता और प्रशासन के बीच की दूरी कम हुई है। जब अधिकारी और जनप्रतिनिधि एक साथ बैठकर जनहित के लिए कार्य करते हैं, तो परिणाम सुखद होते हैं। भाजपा सरकार 'अंत्योदय' के सिद्धांत पर चलते हुए हर नागरिक की समस्या का 'समाधान' करने के लिए प्रतिबद्ध है।"
भाजपा संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल के कारण ही जन-कल्याणकारी योजनाएं प्रभावी रूप से लागू हो रही हैं। समाधान शिविर में पहुंचे लोग और मौके पर होते समाधान इस बात का प्रमाण हैं कि जनता का विश्वास प्रशासन और सरकार में बढ़ा है।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें