संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें उनके योगदान को याद किया गया और मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। रेवाड़ी के अम्बेडकर चौक पर बाल्मीकि जन कल्याण सभा तथा डॉक्टर बीआर अंबेडकर मंच की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। रेवाड़ी में भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह दिन पूरे देश में उनके संविधान निर्माण और सामाजिक न्याय के लिए किए गए कार्यों को याद करने के लिए मनाया जाता है। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने चौक की साफ सफाई और रख रखाव के साथ लियो चौक के सामने बने डम्पिंग यार्ड को शिफ्ट करने की नगर परिषद से मांग की गई। इस अवसर पर श्योकरण मेहरा, रोहतास बाल्मीकि, राधेश्याम मित्तल, आशीष कुमार, जगदीश डहीनवाल, दिलबाग सिंह लाखन सिंह तथा नरेंद्र जोशी सहित बड़ी संख्या में संगठनों से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए बाल्मीकि जन कल्याण सभा के जिला प्रधान रोहतास बाल्मीकि, श्याेकरण मेहरा आदि वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर द्वारा दिए गए संविधान के कारण ही विश्व में गरीब, मजदूर और महिलाएँ शासक बन सकी हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये लोग आज विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहकर देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहब के विचारों शिक्षित बनो, संगठित रहो आगे बढ़ो के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर जिला उपयुक्त के नाम ज्ञापन भेजकर बाबा साहब अंबेडकर चौक रेवाड़ी के नजदीक अंबेडकर भवन का निर्माण करवाने की मांग की ताकि अंबेडकर साहब के अनुयायियों को बैठक आदि करने के लिए सुविधा उपलब्ध हो सके। इसके अलावा डॉ बी आर अंबेडकर मंच द्वारा बच्चों के लिए शिक्षा व कोर्स प्रदान करने हेतु, गरीब बच्चों के गरीब कन्याओं की शादी के लिए स्थान प्रदान करवाने हेतु तथा बाल्मीकि जन कल्याण सभा की ओर से महर्षि बाल्मीकि चौक के सामने बने डम्पिंग यार्ड को शिफ्ट करने तथा उसके स्थान पर अंबेडकर भवन बनवाने आदि मांगे लम्बे समय से लंबित पड़ी हुई है जो आज तक पूरी नहीं हुई है। इन सभी मांगों को पूरा कराने के लिए शहर की विभिन्न संस्थाएं एवं संगठन भी अपनी ओर से पुरजोर समर्थन करते हैं।
इस अवसर पर बाबासाहेब अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि देने के लिए जिला की प्रमुख संस्थाओं के अध्यक्ष उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से विश्व परिषद के अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल, पार्षद रोहतास सिंह वाल्मीकि जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने बाबा साहब को माला अर्पण कर बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला। जगदीश डहीनवाल, आशीष कुमार, दिलबाग सिंह, श्योकरण मेहरा, बुधराम, भगवान दास, महेश यादव, मनोज यादव, रमेश कुमार ठेकेदार, नानक चंद व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें