अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, जिला रेवाड़ी इकाई द्वारा आज ब्रास मार्केट, दुकान नंबर 63 पर ग्राहक मार्गदर्शन केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री जयप्रकाश राव, मेंबर, परमानेंट लोक अदालत (पब्लिक यूटिलिटी बोर्ड) रेवाड़ी ने कहा कि पब्लिक यूटिलिटी बोर्ड सरकारी सेवाओं से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कार्यरत है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा तथा वह संगठन को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री संजय डाटा, जिला अध्यक्ष लघु उद्योग भारती एवं मेंबर, लेबर वेलफेयर बोर्ड हरियाणा ने ग्राहकों की समस्याओं के निराकरण हेतु शुरू किए गए इस नियमित मार्गदर्शन केंद्र की पहल को सराहा। उन्होंने कहा कि यह केंद्र समाज में एक जागरूक एवं सजग ग्राहक तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत अध्यक्ष डॉ. आर. बी. यादव जी ने संगठन के उद्देश्यों, लक्ष्य एवं ग्राहक मार्गदर्शन केंद्र की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राहक केंद्र पर अलग अलग व्यवसायों से जुड़ी एक विशेष टीम हर रविवार 11 से 1 बजे तक उपस्थित रहेगी और वह हर समस्या एवं शिकायत पर विचार कर उन्हें उचित प्रक्रिया तक पहुंचने में सहयोग करेंगे।
उन्होंने उपस्थित लोगों को शिकायत दर्ज कराने हेतु टोल-फ्री नंबर भी नोट कराया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय जिला संघ चालक श्री रामअवतार गौतम भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने मार्गदर्शन केंद्र की टीम को शुभकामनाएँ देते हुए संघ के शताब्दी वर्ष में व्यापक गृह संपर्क एवं सामाजिक पंच परिवर्तनों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का मंच संचालन श्री कृष्ण जिला संगठन मंत्री, तथा सीए संदीप यादव जिला महासचिव अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने संयुक्त रूप से किया। अंत में जिला अध्यक्ष श्री विपिन ढींगरा ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख गणमान्य नागरिक: श्री रामकिशोर, श्री रमेश सचदेव, श्री धीरज कुमार, अनिल कुमार, राकेश यादव, अजय यादव, सी. एल. सोनी, अरुण गुप्ता, आर. एस. गुप्ता, सुरेश कुमार, कैलाश सिंह, मुकेश कुमार, पवन कुमार, दिनेश, तरुण, अमित सैनी, हेमंत अग्रवाल, सीए जतिन सैनी, सीए जीतेश अग्रवाल, रोहित, विवेक, प्रमोद कुमार, ओमप्रकाश, संजय, दीपक सिंह, योगेश, दिनेश टीट भाजपा जिला सचिव, नवीन, कमलजीत, सुरेश सहित अनेक सम्माननीय नागरिक उपस्थित रहे।




0 comments:
एक टिप्पणी भेजें