Rewari News :: लोक सेवा मंच ने हर जिले में वरिष्ठ नागरिकों के लिए डेडीकेटिड रेजिडेंशियल सेक्टर एवं फ्री 'ओल्डएज होम' बनाने की उठाईं जोरदार मांग

रेवाड़ी में राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच की ओर से लोक कल्याणकारी मुद्दों को लेकर जनहित में चलाए जा रहे 'मेगा मिशन- 26 जन संपर्क अभियान' के तहत स्थानीय रेजांगला पार्क में आयोजित बैठक में वरिष्ठ नागरिक बुजुर्गों , लोगों ने अनेक मुद्दे उठाए । अभियान के अंतर्गत समाज के हर नागरिक की समुचित भलाई सुनिश्चित करने के लिए जनजागरण करते हुए सामाजिक मुद्दों पर सरकार का ध्यान दिलाने की दिशा में जोरदार प्रयास किए जा रहे हैं । वरिष्ठ नागरिकों की जवलंत मांगों को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को जल्द ज्ञापन भेजे जाएंगे ।


राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच सहित मंच की कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य महेश कौशिक आदि ने बुजुर्गों का कुशलक्षेम पूछा और स्वस्थ -सुखद जीवन जीने में आ रही सामाजिक कठिनाइयों को जाना । वरिष्ठ नागरिक बुजुर्गों ने बताया कि उनकी चिंता इस बात को लेकर है कि उन्हें परिवारजनों का भरपूर सहयोग मिलता रहे और बीमार पड़ने पर इलाज में कोई कमी-कंजूसी का सामना नहीं करना पड़े । उन्होंने कहा कि बच्चों एवं युवाओं को संस्कार देने के लिए सरकार को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में ऐसे चैप्टर जोड़ने चाहिएं जो उनमें अपने माता-पिता , बड़ों, खासकर सभी वरिष्ठ नागरिकों के प्रति उनके नैतिक कर्तव्यों और सम्मानजनक व्यवहार की उत्तरदायित्वपूर्ण भावना पैदा कर सकें ।

इस अवसर पर अपने संबोधन में सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच ने कहा कि राष्ट्र, समाज एवं परिवारों की समग्र उन्नति के लिए वरिष्ठ नागरिक बुजुर्गों की देखरेख करना सभी लोगों और सरकार का पहला कर्त्तव्य बनता है। उन्होंने देश-प्रदेश के हर जिले में वरिष्ठ नागरिक बुजुर्गों के लिए डेडीकेटिड रेजिडेंशियल सेक्टर व फ्री 'ओल्ड एज होम' बनाने की मांग बुलंद की। उन्होंने कहा कि हर जिले में करीब 100 एकड़ के डेडीकेटेड सीनियर सिटीजन सेक्टर्स में फ्री 'ओल्डएज होम्स' स्थापित करके बेसहारा बुजुर्गों के नि: शुल्क रहने, खाने-पीने और हंसी-खुशी से जीवन व्यतीत करने के सभी आवश्यक प्रबंध समुचित रूप से किए जाने चाहिएं, जिसमें केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायती दरों पर इंडिपेंडेंट फ्लैट्स, प्लॉटस सहित नि: शुल्क खेल के मैदान, पार्क, सभागार, अस्पताल सहित 24 घंटे उनकी देखरेख के लिए नियुक्त कर्मचारियों, डाक्टरों के रहने की भी व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने इस सिलसिले में जल्द ही जोरदार हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी जी को ज्ञापन भिजवाने की भी बात कही। लोक सेवा मंच की ओर से जनहित में किये जा रहे ऐसे प्रयासों पर खुशी प्रकट करते हुए उपस्थित वरिष्ठ नागरिक बुजुर्गोंं ने अभियान की सफलता के लिए अपना भरपूर आशीर्वाद दिया ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें