श्री राम शाखा, भारत विकास परिषद एवं यदुवंशी अस्पताल, रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आज निःशुल्क हड्डी की गुणवत्ता जाँच शिविर (Bone Mineral Density – BMD Camp) का सफल आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और समाज के हर वर्ग तक चिकित्सा सुविधाएँ सुलभ कराने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में कुल 87 लोगों की निःशुल्क जाँच एवं परामर्श किया गया, जिसका लाभ स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक उठाया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम के सामूहिक गान से हुई, जिसने उपस्थित जनसमूह में राष्ट्रभावना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।
यदुवंशी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. प्रशांत यादव (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ) तथा डॉ नीरज यादव (महिला संयोजिका, श्री राम शाखा) द्वारा शिविर में आए सभी मरीजों को व्यक्तिगत परामर्श भी प्रदान किया गया। उन्होंने हड्डियों की गुणवत्ता, ऑस्टियोपोरोसिस जैसे जोखिम, जीवनशैली में सुधार और आहार संबंधी दिशा-निर्देशों पर विस्तार से चर्चा की। विशेष तौर पर 35 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं, 40 वर्ष से अधिक पुरुषों, तथा जोड़ों या कमर दर्द से परेशान लोगों ने बड़ी संख्या में इस शिविर का लाभ लिया।
शाखा के अध्यक्ष सीए जतिन सैनी ने बताया कि बदलती जीवनशैली और शारीरिक निष्क्रियता के कारण हड्डियों से संबंधित समस्याएँ तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में समय पर जाँच और सही उपचार अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शाखा आगे भी स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रमों का नियमित आयोजन करेगी ताकि आम नागरिकों को समय पर उचित जानकारी और सुविधा प्राप्त हो सके।
संरक्षक सीए जितेश अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के चिकित्सा शिविर सामाजिक उत्तरदायित्व का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और समाज के कमजोर वर्गों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। उन्होंने यदुवंशी अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा और सहयोग की भावना से ही ऐसी सफल पहलें संभव होती हैं।
कार्यक्रम के अंत में अस्पताल प्रशासन एवं श्री राम शाखा द्वारा सभी आगंतुकों, स्वयंसेवकों और चिकित्सा कर्मियों का धन्यवाद किया गया।इस सफल आयोजन ने न केवल समाज में स्वास्थ्य चेतना का संदेश दिया, बल्कि सामुदायिक एकजुटता और सेवा की भावना को भी सुदृढ़ किया। श्री राम शाखा और यदुवंशी अस्पताल आने वाले समय में भी ऐसे उपयोगी और जनहितकारी शिविर आयोजित करते रहेंगे।
इस अवसर पर श्री राम शाखा के उपाध्यक्ष डॉ दीपक यादव, कोषाध्यक्ष सीए अमन गुप्ता, सीए कश्यप गुप्ता, मोहित गुप्ता, सचिन गुप्ता, आकाश बत्रा, राहुल जैन सहित शाखा के अन्य पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा और संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।





0 comments:
एक टिप्पणी भेजें