ग्राम समाचार मधेपुरा: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के मल्लिक बस्ती पहुंचकर अपने नेता और बिहार के भविष्य कहे जाने वाले तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने गरीबों के बीच खुशियाँ बांटकर एक अनूठा संदेश दिया।
कुमारी विनीता भारती ने तेजस्वी यादव को जन्मदिन का तोहफा देते हुए बड़ा संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "हम लोग बिहार के भविष्य तेजस्वी यादव जी को मधेपुरा की सभी सीटों पर जीत दिलाकर जन्मदिन का उपहार देंगे।"
जन्मदिन के अवसर पर मल्लिक बस्ती पहुँची कुमारी विनीता भारती ने केक काटकर जश्न मनाया और साथ ही बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि असली जन्मदिन तो यही है कि समाज की अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगों के बीच खुशियाँ बांटी जाएँ।
"ये बच्चे बिहार का भविष्य हैं। इनके जीवन में कैसे खुशहाली आए, इसके लिए लगातार हमारे नेता आदरणीय तेजस्वी यादव जी सड़क से लेकर सदन तक लम्बी लड़ाई लड़ रहे हैं।"
कुमारी विनीता भारती ने विश्वास जताया कि बिहार में जल्द ही बदलाव आने वाला है। उन्होंने दावा किया कि 14 नवंबर को बिहार में रोजगार वाली सरकार आएगी, जिसका मुख्य एजेंडा होगा: पढ़ाई - कमाई - सिंचाई और करवाई।
इस कार्यक्रम में बस्ती के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अपनी आस्था व्यक्त की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें