
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- विक्टर किंगडम एवं पी.एस. फैशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रसिद्ध कोरियोग्राफर विजय सिंह एवं डिंपल गुप्ता के निदेशन, बॉबी एंटरटेनमेंट रांची के निदेशक मृत्युंजय कुमार द्वारा एसोसिएटेड तथा डीजे क्रश व सुकू कुमार द्वारा पॉवर्ड "कल्चरल काउचर फैशन वीक" अर्थात परिधान की परंपरा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसका ग्रैंड फिनाले जामताड़ा में फैशन शो के तौर पर 6 दिसंबर को होना है।
प्रतियोगिता के तहत मॉडलिंग, फैशन डिजाइनर एवं मेकअप आर्टिस्ट की प्रतियोगिताएं होंगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कला - संस्कृति संयोजक सुरजीत झा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के लिए गोड्डा, दुमका, देवघर सहित अनेक शहर में ऑडिशन रखा गया है। गोड्डा के प्रतिभागियों के लिए ऑडिशन सोमवार शाम विद्यापति भवन शिवपुर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। श्री झा ने बताया कि जामताड़ा में होने वाले ग्रैंड फिनाले के विजेताओं को रांची में प्रस्तावित स्टेट लेवल कंपीटीशन में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा। ऑडिशन में कुल 30 प्रतिभागी शामिल हुए। तीन सदस्यीय निर्णायक मंडली में विजय कुमार सिंह, सुरजीत झा एवं मॉडल नमन कुमार मंडल शामिल थे। इस अवसर पर बतौर अतिथि नेत्री परिणीता झा, कोरियोग्राफर आरती सिंह, अमरेंद्र सिंह एवं दया शंकर झा उपस्थित थे।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें