Godda News:डाइट गुम्मा में विज्ञान सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी, रमला और सी एम एस ओ ई गर्ल्स ने जीता प्रथम पुरस्कार*


गोड्डा : गुम्मा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) गुम्मा द्वारा आयोजित जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय रमला के छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र परमवीर कुमार, अमन झा तथा सत्यम कुमार ने स्मार्ट डस्टबीन का अभिनव मॉडल बनाकर सबका ध्यान आकर्षित किया। ज्यूरी सदस्यों ने उनके मॉडल को तकनीक, उपयोगिता और प्रस्तुति के आधार पर सर्वश्रेष्ठ घोषित किया।


छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के शिक्षक एवं सदस्यों जयराम प्रसाद यादव, मो. शकील, सुभाष दास, प्रेमलाल पंडित, शिवानंद प्रसाद, रमजान अली अंसारी, तारिक अनवर, अमरजीत दास, कुमारी पूनम, सुनीता मरांडी, साहिन इकबाल, राहुल कुमार, आशीष कुमार तथा कुमार यदुवंशमणि ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


विद्यालय प्रशासन ने कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि न केवल स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। विज्ञान प्रदर्शनी में मिली यह सफलता छात्रों के नवाचार, कठिन परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।

Share on Google Plus

Editor - ग्राम समाचार गोड्डा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें