Bhagalpur news:निर्दलीय उम्मीदवार अवनीश कुमार का जनसंपर्क अभियान
ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहपुर क्षेत्र में प्रचार अभियान तेज़ हो गया है। इसी कड़ी में निर्दलीय उम्मीदवार अवनीश कुमार ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया, जहां भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभा स्थल पर युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों का उत्साह देखने लायक था। सभा को संबोधित करते हुए अवनीश कुमार ने कहा कि 'मैं राजनीति को सेवा का माध्यम मानता हूं। जनता की समस्याओं को समझकर उनके समाधान केलिए समर्पित रहना ही मेरा लक्ष्य है।' उन्होंने जनता से अपील की कि वे 'बल्लेबाज' छाप पर बटन दबाकर उन्हें मौका दें ताकि वे क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि वर्षों से उपेक्षित इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ना उनकी प्राथमिकता होगी। सभा के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी उनके पक्ष में जनसमर्थन बढ़ाने का संकल्प लिया।सभा के अंत में अवनीश कुमार ने लोगों से शांतिपूर्ण मतदान की अपील करते हुए कहा 'जनता का फैसला ही लोकतंत्र की असली ताकत है, और बिहपुर की जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें