Rewari News :: अग्रवाल वैश्य समाज का 17वां स्थापना दिवस समारोह 30 नवम्बर को होगा :: नवीन सिंघल

रेवाड़ी में अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा अपने गौरवशाली इतिहास और सामाजिक एकता की पहचान को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष 17वां स्थापना दिवस समारोह भव्य रूप से मनाने जा रहा है। समारोह 30 नवम्बर रविवार को प्रात: 10:30 बजे होटल ग्रेस, अम्बाला रोड, कैथल (नजदीक विश्वकर्मा चौक) पर आयोजित किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अध्यक्षता एवं नेतृत्व में आयोजित होने वाले इस स्थापना दिवस समारोह में समाज के प्रदेशभर से पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सम्मानित वैश्य बंधु बड़ी संख्या में भाग लेंगे। कार्यक्रम को लेकर जिलाध्यक्ष नवीन सिंघल, रेवाड़ी विधानसभा महिला अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, रेवाड़ी विधानसभा महिला कार्यकारी उपाध्यक्ष दीपिका अग्रवाल, रेवाड़ी विधानसभा महिला उपाध्यक्ष  रेखा अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज का स्थापना दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह उस संघर्ष, समर्पण और सेवा यात्रा का प्रतीक है, जिसने समाज को आज प्रदेश में एक मजबूत संगठन के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि संगठन की स्थापना से लेकर अब तक अग्रवाल वैश्य समाज ने राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण और युवा मार्गदर्शन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने ने कहा कि यह आयोजन समाज के उन सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सम्मानित करने का अवसर भी है, जिन्होंने अपने नि:स्वार्थ सेवा भाव से संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। 


इस कड़ी में समाज की तीनों इकाईयों के दो-दो पदाधिकारियों को संगठन के प्रति उत्कर्ष कार्य करने पर सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज की एकता और सामूहिक सहभागिता को और सशक्त बनाना है। उन्होंने समाज के सभी जिलाध्यक्षों, विधानसभा अध्यक्षों, महिला एवं युवा इकाइयों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में स्थापना दिवस समारोह में भाग लें और समाज की इस गौरवशाली यात्रा के साक्षी बनें। अग्रवाल वैश्य समाज ने सदैव ‘एकता में शक्ति’ के सिद्धांत पर कार्य किया है। समाज के हर सदस्य का योगदान इस संगठन की रीढ़ है। स्थापना दिवस वह अवसर है जब हम अपने अतीत से प्रेरणा लेकर भविष्य के लिए नई दिशा तय करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष का स्थापना दिवस विशेष रहेगा क्योंकि इसमें न केवल समाज की उपलब्धियों का प्रदर्शन होगा, बल्कि भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी वैश्य बंधुओं से अपील की कि वे 30 नवम्बर को परिवार सहित कार्यक्रम में अवश्य पहुंचे और समाज की इस प्रेरणादायी यात्रा का हिस्सा बनें।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें