Rewari News :: सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 25 नवंबर तक आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम :: विधायक

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी के बाद मेरा युवा भारत तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला में दो पदयात्राएं रेवाड़ी और कोसली में निकाली जाएंगी। इन पदयात्राओं के सफल आयोजन को लेकर मेरा युवा भारत रेवाड़ी की ओर से शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार और कोसली के विधायक अनिल यादव की संयुक्त अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दोनों विधायकों ने सरदार @150 यूनिटी मार्च के लिए तैयार की गई टी शर्ट भी लॉन्च की। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री हिमांशु पालीवाल, महामंत्री कुलदीप चौहान, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष नीतू चौधरी, विनीता पीपल, गौरव शर्मा, जिला संयोजक अर्जुन, अजय और विनय आदि मौजूद रहे।


बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बिखरे हुए भारत को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का स्वरूप दिया। सरदार पटेल का अडिग विश्वास था भारत एक है, अखंड है और भारत सदा सर्वदा अखंड ही रहेगा। यही विश्वास है जिसे आज विकसित भारत 2047 के संकल्प के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 25 नवंबर तक सरदार@150 यूनिटी मार्च के तहत पूरे देशभर में पदयात्राएं और जागरूकता कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। जिला में रेवाड़ी और कोसली में अधिक से अधिक जनभागीदारी के साथ निकाली जाने वाली पदयात्राएं काफी भव्य होंगी और लोगों में राष्ट्र एकता की भावना को और मजबूत करेगी।

कोसली के विधायक अनिल यादव ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय मेरा भारत के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राएं आयोजित कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रत्येक जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित हैं। दोनों यात्राओं में सभी वर्गो के लोग, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, विशेष रूप से युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी होगी। 


विधायक डॉ कृष्ण कुमार और विधायक अनिल यादव ने समस्त जिलावासियों विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि वे सरदार वल्लभ भाई पटेल के देश के एकीकरण में दिए गए अविस्मरणीय योगदान को याद करने और राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस ऐतिहासिक पहल में जुड़ें और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।    


माय भारत के जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं पदयात्राओं के दौरान भी योग, स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के साथ साथ नशा मुक्त भारत जैसे जागरूकता कार्यक्रम करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पदयात्रा में भाग लेने वाले इच्छुक युवा माय भारत पोर्टल पर या https://mybharat.gov.in/pages/unity_march लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें