रेवाड़ी में सोमवार को बाल्मीकि जन कल्याण सभा की ओर से भगवान वाल्मीकि जयंती के अवसर महर्षि बाल्मीकि चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भगवान वाल्मीकि चौक पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भगवान वाल्मीकि जी के चरणों में नमन किया गया। इस अवसर पर वाल्मीकि जन कल्याण सभा की ओर से सभी सदस्य द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर मनोनीत पार्षद रोहतास वाल्मीकि ने बाल्मीकि चौक के सामने बने डंपिंग यार्ड का मुद्दा भी उठाया और इसे यहां से हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह डंपिंग यार्ड शहर की बीचोबीच बना हुआ है जिस कारण यहां कूड़े कचरे से उठती दुर्गंध से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार स्वच्छ भारत अभियान की बात करती है और रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव प्रत्येक शनिवार रविवार को झाड़ू लगाकर आई लव रेवाड़ी नाम से सफाई अभियान चलाते हैं लेकिन यहां बने डंपिंग यार्ड से स्वच्छता अभियान की पोल खुलती नजर आती है।
इस अवसर पर उन्होंने इस मौके पर उन्होंने 12 अक्टूबर को कुतुबपुर में होने वाले डीएससी सम्मेलन कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर नगर परिषद की ओर से वॉटर स्प्रिंकलर मशीन से चौक व प्रतिमा को साफ किया गया।
इस मौके पर पार्षद रोहताश सिंह वाल्मीकि जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, रामधन चांवरिया, सतवीर सिंह टाका, अमित चांवरिया, प्रधान जय सिंह चांवरिया, सूरज चांवरिया, टीनू धानक, कमल उजीवल एवं आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें