Rewari News :: पंजाबी भवन में मनाया गया सामूहिक जन्मदिवस, सुर, सम्मान और संस्कारों का संगम "आनंदम उपवन"



रेवाड़ी में वरिष्ठजन आनंदम उपवन के सदस्यों का सामूहिक जन्मदिवस समारोह पंजाबी भवन में बड़े हर्ष, उल्लास और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। केक-कटिंग के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और पूरा वातावरण संगीत, मुस्कान और आत्मीयता से भर उठा। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक दंपत्ति सुरेश मुटरेजा एवं किरण मुटरेजा ने अपनी मधुर आवाज़ और मनभावन गीतों से उपस्थित सभी वरिष्ठजनों एवं परिवारों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समाज के वरिष्ठ नागरिक, मातृशक्ति और बच्चे अपने परिवारों के साथ उत्साहपूर्वक शामिल हुए। यह आयोजन केवल जन्मदिन समारोह नहीं, बल्कि प्रेम, सम्मान, संस्कारों और सामाजिक एकता का प्रेरक संदेश बनकर उभरा, जिसने सभी के हृदय को विशेष रूप से स्पंदित किया।


कार्यक्रम में पंजाबी समाज के अध्यक्ष एडवोकेट सचिन मलिक ने भावपूर्ण संबोधन देते हुए कहा— “हमारे बुज़ुर्ग हमारी धरोहर हैं। उनका अनुभव हमारी सबसे बड़ी पूंजी, उनकी मुस्कान हमारा भविष्य और उनका आशीर्वाद हमारी शक्ति है। उन्होंने समाज में बुज़ुर्गों के सम्मान और पारिवारिक मूल्यों को आगे ले जाने की प्रेरणा दी। समाज के सचिव नरेंद्र बत्रा ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए समाज से एकता, सकारात्मकता और बुज़ुर्ग सम्मान की परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाने का आग्रह किया।



कार्यक्रम का संचालन अनिल माखीजा ने उत्कृष्ट शैली में किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और परिवारों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग और उत्साह ने इस आयोजन को यादगार, ऊर्जावान और सफल बना दिया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें