रेवाड़ी शहर निवासी कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार लखेरा ने बाजार में गिरे पैसों से भरे एक पर्श को उसके मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिशाल पेश की है। दरअसल शहर की मेन मार्केट के अंदर गोकलगढ़ निवासी धीरज यादव अपनी मोटरसाइकिल पर जा रहा था इस बीच उसका पैसों से भरा हुआ पर्स मोटरसाइकिल से गिर गया जिसमें जरूरी कागजात भी थे धीरज यादव को पता नहीं चला पर्स कब उसकी जेब से गिर गया लेकिन मेन मार्केट में कृष्ण कुमार लखेरा वरिष्ठ प्रवक्ता कांग्रेस नेता ने इस पर्स को गिरते हुए देख लिया।
इस बीच एक अन्य महिला अनु कुमारी ने उसी पर्स को उठा लिया और कृष्ण कुमार लखेरा ने निर्णय लिया कि हम इस पर्स को ईमानदारी के साथ पुलिस चौकी में जमा करवाते हैं कृष्ण कुमार लखेरा ने महिला के साथ जाकर चौकी इंचार्ज सुमन लता को पैसे से भरा हुआ पर्स जमा करवा दिया लेकिन थोड़ी ही देर बाद पैसों का मालिक धीरज यादव गोकलगढ़ निवासी पुलिस चौकी में आ गए और चौकी इंचार्ज सुमन लता ने पैसों वाला पर्स धीरज यादव को सौंप दिया। चौकी इंचार्ज ने लखेरा को बधाई दी और कहा कि आपने अपना समय निकाल कर पुलिस चौकी पहुंचाकर नेक काम किया है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें