Godda News: चैंपियन बनकर लौटी कुश्ती टीम का हुआ गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट :-  झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा रांची में आयोजित खेलो इंडिया एस.जी.एफ.आई. कुश्ती प्रतियोगिता के अंडर 19 बालक वर्ग का चैंपियन बन तथा अंडर 17 व अंडर 14 आयु वर्ग में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण, दो रजत एवं सात कांस्य सहित कुल एक दर्जन पदक लेकर लौटी 26 सदस्यीय गोड्डा टीम का सोमवार सुबह गोड्डा रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत एवं पुष्प अभिनंदन हुआ। मौके पर उपस्थित गोड्डा जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने आह्लादित स्वर में शब्द अभिनंदन करते हुए कहा कि गोड्डा के प्रतिभावान किशोरवय पहलवानों ने अंडर 19 चैंपियनशिप ट्रॉफी के रूप में जिला शिक्षा विभाग सहित तमाम जिलावासी को अपनी तरफ से दीपावली का सर्वश्रेष्ठ उपहार दिया है। कोच राहुल कुमार ने बताया कि अंडर 19 आयु वर्ग के फ्रीस्टाइल स्पर्धा में राम चंद्र मंडल तथा जीत सिंह ने स्वर्ण, ओम भगत ने रजत जबकि गुरुदेव पूर्वे एवं आयुष कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया। इसी आयु वर्ग के ग्रीको रोमन स्टाइल में स्नेहशील कुमार गुप्ता ने स्वर्ण जबकि सिंटू रजक ने कांस्य पदक अपने नाम किया। दूसरी ओर अंडर 14 आयु वर्ग के मुकाबले में अभिषेक कुमार ने रजत जबकि प्रीतम पासवान, आदित्य हांसदा, मोहित कुमार तथा आदर्श कुमार ने कांस्य पदक गोड्डा की झोली में डाला। सामाजिक कार्यकर्ता सह माही पैलेस के प्रोपराइटर मुकेश कुमारी रमानी तथा जिला शिक्षा विभाग की तरफ से पदकवीरों के स्वागत में पहुंचे संयोजक सह शारीरिक शिक्षा शिक्षक अनंत कुमार यादव, नीरज कुमार सिंह, सन्नी भारती, मो. जहिर अब्बास एवं मो. अंजार अहमद ने टीम के पहलवानों सहित कोच राहुल एवं मैनेजर भवानन्द साह का स्वागत फूल मालाओं से किया। इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा, संयुक्त सचिव अमित सिंह, सुभाष चंद्र दास, दीपक कुमार, दया शंकर, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन कुमार तथा हिमांशु राज ने सभी पदकवीरों का पुष्प अभिनंदन करते हुए इसे गोड्डा खेल जगत की बहुत बड़ी उपलब्धि बताया।

Share on Google Plus

Editor - भुपेंद्र कुमार चौबे (चांद)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें