Breaking News: भारत का नया स्वदेशी ब्राउजर “Ulaa” ने गूगल क्रोम को पीछे छोड़कर बना नंबर 1


नई दिल्ली। इंटरनेट ब्राउज़िंग की दुनिया में अब भारत का स्वदेशी ब्राउज़र “Ulaa” ने Google Chrome को कड़ी टक्कर देते हुए नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है। भारतीय कंपनी Zoho द्वारा विकसित Ulaa ब्राउज़र 1 अक्टूबर 2025 को Apple के App Store पर सबसे ऊपर पहुंच गया, वहीं गूगल क्रोम दूसरे नंबर पर रह गया। इससे पहले Zoho का मैसेजिंग ऐप Arattai ने व्हाट्सऐप को पीछे छोड़ा था और अब इसी कंपनी ने अपने ब्राउज़र से Chrome को पीछे कर डिजिटल मार्केट में धूम मचा दी है।

Ulaa ब्राउजर के खास फीचर्स में प्राइवेसी-फर्स्ट (गोपनीयता सर्वोपरि) तकनीक शामिल है, जिसका मतलब है कि यूजर्स की निजी जानकारी की सुरक्षा इस ब्राउज़र में प्रमुखता से रखी गई है। इसके अलावा यूजर्स पूरा पेज या किसी हिस्से का सीधे ब्राउज़र के अंदर ही स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और उस पर टेक्स्ट, तीर या अन्य निशान आसानी से जोड़ सकते हैं। Ulaa ज्यादातर Chrome एक्सटेंशन्स के साथ भी संगत है, जिससे यूजर्स अपनी पसंद के ऐड-ऑन का उपयोग कर सकते हैं।

इसके साथ ही भारत सरकार ने भी डिजिटल क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए भारतीय वेब ब्राउज़र डेवलपमेंट चैलेंज का आयोजन किया था, जिसमें Zoho टीम को प्रथम स्थान और 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिला। इस प्रकार भारत में तकनीकी विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे विदेशी ब्राउज़रों पर निर्भरता कम होगी और स्थानीय स्तर पर सुरक्षित डिजिटल समाधान उपलब्ध होंगे।

वैश्विक स्तर पर Google Chrome अभी भी सबसे लोकप्रिय वेब ब्राउज़र है, लेकिन भारत जैसे बड़े बाजार में स्वदेशी ब्राउज़र की बढ़ती लोकप्रियता तकनीकी क्षेत्र में बड़े बदलाव का संकेत देती है। इसके अलावा Perplexity AI का Comet ब्राउज़र और Ajna स्वदेशी ब्राउज़र भी Chrome को चुनौती दे रहे हैं और भविष्य में वेब ब्राउज़र बाजार में नई प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

इस नई स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारत में तकनीकी आत्मनिर्भरता और डिजिटलीकरण की दिशा में अभी और तेज़ी आएगी, जहां यूजर्स को बेहतर गोपनीयता, कस्टमाइजेशन और गति के साथ अपने इंटरनेट अनुभव का आनंद मिलेगा। गूगल क्रोम को यह टक्कर भारतीय तकनीकी नवाचार की सफलता भी साबित हो रही है।

Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें