रेवाड़ी में भाड़ावास गेट व्यापार संघ की ओर से दिवाली मिलन समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। एसोसिएशन की ओर से एक दूसरे को फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर दिवाली गोवर्धन भाई दूज की बधाई दी।
संघ के प्रधान राजेश सैनी ने बताया कि दिवाली के दिन सभी दुकानदार अपने कारोबार में व्यस्त रहते हैं इसलिए इस बार भाईदूज के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के सभी व्यापारी एकत्र हुए और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर त्योहार की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में व्यापारियों ने एकता, सौहार्द और आपसी सहयोग बनाए रखने का संकल्प लिया।
प्रधान राजेश सैनी ने कहा कि व्यापार संघ का मुख्य उद्देश्य बाजार में समरसता बनाए रखना और व्यापारियों की समस्याओं का समाधान सामूहिक रूप से करना है। उन्होंने कहा कि संघ समाज सेवा के कार्यों में भी सक्रिय रहेगा।समारोह के दौरान उपस्थित व्यापारियों ने आगामी त्योहारों और सामाजिक गतिविधियों में भी मिलजुलकर भाग लेने का निर्णय लिया।
इस मौके पर संस्थापक नत्थू सैनी, संरक्षक डॉ. राजपाल यादव, मार्गदर्शक ईश्वर सिंह, अध्यक्ष हरमिन्द्रपाल यादव, उपाध्यक्ष डॉ. श्याम बिहारी भारद्वाज, प्रधान राजेश सैनी, उप प्रधान जितेन्द्र शर्मा, संगठन मंत्री महेश सोनी, सूचना मंत्री मनीष सैनी, मंच संचालक राजेश पाराशर, सलाहकार राजेश अग्रवाल, खंजाची साहिल अग्रवाल, सचिव कपिल सैनी, सह सचिव विकास जैन, आईटी सेल प्रभारी नितिन गुप्ता, प्रैस सचिव विशाल जैमिनी, सांस्कृतिक मंत्री अभिषेक सैनी तथा कार्यकारिणी सदस्य अनिल मक्कड़ सहित वार्ड नंबर 14 से समाजसेवी प्रथम अग्रवाल काकू आरके भगत सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।





0 comments:
एक टिप्पणी भेजें