Bhagalpur news: निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों पर हमला, छानबीन में जुटी पुलिस
ग्राम समाचार भागलपुर। 152 बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। इसी बीच बुधवार की शाम हुई एक हिंसक झड़प ने इलाके की राजनीति को और अधिक गर्म कर दिया है। निर्दलीय प्रत्याशी अवनीश कुमार की महिला कार्यकर्ताओं पर तेलघी गाँव में हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम निर्दलीय प्रत्याशी अवनीश कुमार की महिला कार्यकर्ता चुनाव प्रचार और पर्चा वितरण के लिए विभिन्न गाँवों का भ्रमण कर रही थीं। इसी क्रम में वे बिहपुर के वर्तमान विधायक कुमार शैलेंद्र के पैतृक गाँव तेलघी पहुँचीं। आरोप है कि वहाँ मौजूद विधायक समर्थकों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। बताया जाता है कि लाठी डंडों से की गई इस मारपीट में कई महिला कार्यकर्ता घायल हो गईं। एक लड़की बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही अवनीश कुमार स्वयं समर्थकों के साथ मौके पर पहुँच गए और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। उन्होंने तुरंत खरीक थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुँचे और हालात पर काबू पाया। अवनीश कुमार ने आरोप लगाया कि कापो झा, रौशन झा, सुनील झा सहित कुछ बुजुर्ग और युवक समूह बनाकर महिला कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। उनके अनुसार, उनकी पत्नी और बेटा भी इस झड़प में घायल हुए हैं। उन्होंने इसे सुनियोजित राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है। इस घटना से क्षेत्र में राजनीतिक तापमान अचानक बढ़ गया है। अवनीश कुमार के समर्थक विरोध में मुखर हैं और कार्रवाई की मांगकर रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों में चर्चा है कि यह झड़प आने वाले दिनों में चुनावी समीकरणों पर प्रत्यक्ष प्रभाव डाल सकती है। गौर करने वाली बात यह है कि तेलघी गाँव अवनीश कुमार का ननिहाल भी है, जहाँ वे अक्सर आते-जाते रहतें हैं। ऐसे में हमले की घटना को लेकर ग्रामीणों में भी मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पूर्ण नियंत्रण बना लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी गई है। इस बीच, सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे तनाव और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने की अपील की है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दोनों तरफ से थाना में प्राथमिक की दर्ज करवा दी गई है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें