Rewari News :: काली माता मंदिर संत धाम में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ

रेवाड़ी के सराय बलभद्र स्थित निर्माणाधीन काली माता मंदिर संत धाम में रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया। भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष वंदना पोपली ने कलश यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। 


जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे दड़ौली आश्रम के महंत स्वामी संपर्णानंद जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर भागवत कथा का शुभारंभ किया। श्राद्ध पक्ष पर भागवत कथा के साथ पितृ तर्पण भी कराया गया। 


कथावाचक पंडित पुरुषोत्तम शर्मा ने मधुर स्वर में कथावचन किया पहले दिन कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और कथा श्रवण की। रविवार को प्रातः मंदिर परिसर कथा स्थल से महंत गद्दीनशीन महाराज अभय सिंह ने भागवत अपने शीश पर रख कलश यात्रा का नेतृत्व किया। कलश यात्रा में करीब तीन सौ महिला श्रद्धालुओं ने अपनी भागीदारी दर्ज कर हाजरी लगाई। सैकड़ों महिला श्रद्धालु सुबह करीब नौ बजे डीजे के भजनों पर नाच गाकर कलश लेकर रवाना हुई जो आर्य समाज रोड तेलीवाड़ा होते हुए भाड़ावास गेट, सैनी चौपाल, रामबास मोहल्ला एवं नाई वाली चौक तथा गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल होते हुए वापस मंदिर प्रांगण कथा स्थल पर संपन्न हुई। 


कलश यात्रा के दौरान उमड़ी भीड़ और भजनों से पूरा शहर मानो भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा समापन के पश्चात भागवत को विराजमान किया गया तथा दीप प्रज्वलित के पश्चात कथावाचक पंडित पुरुषोत्तम शर्मा ने कथा प्रारंभ की। कथावाचक पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि शहर के बीचों-बीच काली माता मंदिर में आज से सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ है।


आज चंद्र ग्रहण की वजह से कथा जल्दी शुरू कर दी गई कल से प्रतिदिन दोपहर एक से 4 बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा। 14 सितंबर को प्रातः हवन यज्ञ होगा तथा भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि श्रद्धालु अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण करें और पुण्य के भागी बने। 


दड़ौली आश्रम से स्वामी संपर्णानंद जी महाराज द्वारा "मेरे प्यारे प्यारे प्रभु बिना दुनिया में अपना कोई नहीं" आदि भजनों पर श्रद्धालु प्रभु की भक्ति में झूमते गाते नजर आए। स्वामी संपर्णानंद जी महाराज ने कहा कि उन्हें अभी ज्ञात हुआ कि जिस स्थान पर यह मंदिर है और भागवत कथा की जा रही है यह बहुत पवित्र स्थान है क्योंकि यहां बलराम जी का विवाह हुआ था। राजा वीरभद्र की बेटी रेवती के साथ बलराम जी का विवाह इसी स्थान पर हुआ था बलराम जी की बारात यहीं रुकी थी इसलिए इस जगह का महत्व और भी बढ़ जाता है। 


इस दिव्य स्थान को ओर भव्य बनाने के लिए हम सब यहां इकट्ठा हुए हैं और आशा करते हैं कि सबके प्रयासों से अगले वर्ष यहां एक भव्य मंदिर बने और एक बड़ा हॉल बने जिसमें कथा का आयोजन हो। उन्होंने मांग की कि राजा बलराम जी रेवती या राजा रेवत के नाम से कोई चौराहा या गेट का निर्माण हो तथा रेवाड़ी का नाम रेवती नगर हो जिससे कि लोग इसके इतिहास को जान सके। 


इस कथा के आयोजन का उद्देश्य भी तभी सार्थक हो पाएगा। उन्होंने कहा कि 43 साल की उम्र में उन्हें आज पता चला है कि रेवाड़ी में ऐसा भी सुंदर ऐतिहासिक स्थान है उन्होंने कहा कि रेवाड़ी को राजा रेवत की नगरी रेवती कहा जाता था लेकिन आज उनके नाम से कोई स्मारक अथवा प्रवेश द्वार तक नहीं है बड़ी हैरानी की बात है। इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म के लिए मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।


पूर्व चेयरमैन जाटूसाना ब्लॉक समिति राजकुमार रूबी, खोल मंडल अध्यक्ष सुभाष सरपंच राधा की ढाणी, जाटूसाना मंडल से सुरेंद्र यादव तथा विनोद कुमार एडवोकेट आदि ने भी उन्हें इस ऐतिहासिक स्थल की जानकारी अकस्मात होने पर आश्चर्य प्रकट किया और मंदिर समिति द्वारा दूसरी भागवत के सफल आयोजन पर बधाई दी तथा सभी के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारे ऐतिहासिक स्थल है जिन्हें हम भूलते जा रहे हैं लेकिन इस तरह का धार्मिक आयोजन कर इस स्थल को यादगार और जीवंत करने का काम किया गया है। 


इस अवसर पर मुख्य अतिथि वंदना पोपली तथा विशिष्ट अतिथि स्वामी संपर्णानंद महाराज को गुलदस्ता देकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 


इस मौके पर मंदिर के गद्दीनसीन महंत अभय सिंह महाराज, पंडित पुरुषोत्तम शर्मा, पंडित मुकेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, बाजार प्रधान जितेंद्र अग्रवाल जीतू, मोहित रामपुरा, रामा शंकर, महेंद्र सिंह राणा, लालचंद सैनी, समाजसेवी प्रथम अग्रवाल, रिंकू सैनी, योगेश शर्मा, दीपक सैनी, हर्ष गुलयानी, हर्षित, जतिन, प्रीति, दीपक, रोहित सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें