रेवाड़ी में काली माता मंदिर संत धाम बलभद्र सराय में पितृ पक्ष में श्रीमद्भागवत के बाद पित्रों का तर्पण कार्यक्रम किया गया।कथा में शामिल हुए भक्तों ने अपने पित्रों का तर्पण गढ़मुक्तेश्वर गढ़गंगा में किया गया तथा आज उसी के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में हवन एवं भंडारे के आयोजन के साथ समापन किया गया।
यज्ञब्रह्मा के रूप में कथावाचक पुरूषोतम महाराज ने हवन करवाया और भक्तों ने आहुति डाली। भजन लाल शास्त्री भरतपुर वाले ने भगवान सत्यनारायण की कथा वाचन किया। तत्पश्चात पितृ पूजन के साथ कन्या पूजन व ब्रह्मण पूजन किया तथा भंडारा प्रसाद वितरण किया गया। महिला श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर भजन कीर्तन किए और सभी भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर महंत अभय सिंह महाराज ने सभी शिष्यों को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर मंदिर सेवक नरेंद्र बंटी, प्रथम अग्रवाल, नवीन, हर्षित, अंश, जतिन, हिमांशु, सुन्नी, कार्तिक, राधेश्याम, दीपक, यश, रिंकू, अंशु, विशाल, काकू, मनीष, हेमंत, मोहित रामपुरा सहित सैकड़ों भक्तजन शामिल हुए।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें