भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष वंदना पोपली के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता आयोजित हुई। इस प्रेस वार्ता के मुख्य वक्ता विधायक लक्ष्मण यादव रहे।
प्रैस को संबोधित करते हुए विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) देश की आर्थिक व्यवस्था को सरल और सशक्त बनाने वाला ऐतिहासिक कदम है, जिससे व्यापार में पारदर्शिता आई है और टैक्स सिस्टम को सुगम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए जीएसटी को लागू किया, जिसका लाभ आज आम जनता और व्यापारियों तक पहुँच रहा है।
जिला अध्यक्ष वंदना पोपली ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियाँ हमेशा देश और समाज के उत्थान के लिए समर्पित रही हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे जीएसटी और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाएं। इस मौके पर जिला महामंत्री कुलदीप चौहान, कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा, मीडिया प्रभारी जतिन अरनेजा, जिला सचिव दिनेश टिट, नेहा शर्मा, अमित यादव, सिंहराम महालवत, सत्यपाल धूपिया मौजूद रहे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें