Rewari News :: भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन की ओर से जिला स्तर पर सांकेतिक भूख हड़ताल कर ज्ञापन सौंपा गया

भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन जिला रेवाड़ी की टीम ने एक सांकेतिक भूख हड़ताल कर सुबह 10:00 बजे से 4:00 तक डीसी मुख्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठे उसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। समय सिंह प्रधान ने बताया कि बाजरे की खरीद को लेकर हम मुख्यमंत्री से मिल चुके डीसी साहब को ज्ञापन दे चुके एसडीएम साहब के साथ में मीटिंग हुई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर हमने प्रदेश स्तरीय नेताओं से बातचीत की और पूरे हरियाणा के जिला मुख्यालयो पर सुबह 10:00 से 4:00 तक भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया। 


उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 21 तारीख तक बाजरा नहीं खरीदा तो 22 तारीख को मजबूर होकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी की राष्ट्रीय टीम एक बड़ा फैसला लेगी। इसके लिए चाहे रोड जाम करवाना हो, टोल फ्री करवाना हो चाहे मुख्यमंत्री के घर के सामने धरना देना पड़े। आगे प्रधान ने बताया कि भाजपा के नेता बिल्कुल मौन बैठे हैं। एमपी एमएलए बोल नहीं रहे हैं। अपोजिशन भी अपना रोल नहीं अदा कर रही है। भारतीय किसान यूनियन चढूनी की टीम इसी रोल के ऊपर किसान मजदूर की लड़ाई लड़ रही है। आगे बताया कि 11 में से 10 सीटें अहीरवाल ने बीजेपी को दी है। और सरकार बनाने में अहिरवार का अहम रोल था। और यही सरकार अहीरवाल के साथ बहुत बड़ा धोखा कर रही है। बाजरे की फसल ज्यादातर रेवाड़ी तथा महेंद्रगढ़ जिले में होती है। अगर फिर भी सरकार नहीं चेती तो एक बड़े आंदोलन की रूप रेखा जल्दी तैयार हो जाएगी। इस मौके के ऊपर राजेंद्र कुमार गेरा, शीशराम साहब, राजकुमार, कुलदीप करनावास, मनफूल चौधरी मास्टर लाल सिंह, रोशन लाल दरोगा, बाबूलाल रोडवेज पुरुषोत्तम दास जी, अभय सिंह वेद सुल्तानिया, सुरेश रामगढ़ अशोक लोहाना, महिला जिला प्रधान मुन्नी बूढ़पुर, मनीष यादव, ममता यादव, तथा नीलम मूंदड़ा सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें