Rewari News :: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोकलगढ़ में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया


देशभर में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। रेवाड़ी में स्वतंत्रता दिवस पर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोकलगढ़ में पूर्व सैनिक मेजर पृथ्वी सिंह ने झंडा फहराया। 


भारतवर्ष में शुक्रवार को जश्न ए आजादी 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराकर राष्ट्र को संबोधित किया तो वहीं प्रदेश के अलग अलग जिलों में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्री एवं विधायकों तथा अधिकारियों ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली। 


रेवाड़ी शहर की नई अनाज मंडी में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। इसी कड़ी में शिक्षण संस्थानों में भी आजादी के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


रेवाड़ी के निकटवर्ती गांव गोकलगढ़ में 15 अगस्त पर शान से तिरंगा फहराया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोकलगढ़ में आज स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांव से पूर्व सैनिक मेजर पृथ्वी सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स और स्कूली बच्चों द्वारा पीटी डम्बल परेड का आयोजन किया गया। 


स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया। स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित कविताएं सुनाई गई तथा देशभक्ति पर आधारित गीत और नृत्य पेश किया। विद्यालय के प्राचार्य ताराचंद ने मुख्य अतिथि सहित आए हुए सभी मेहमानों और गांव के सरपंच राजवीर सिंह का सहयोग के लिए आभार जताया।


गांव के सरकारी स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में ’देश के रक्षकों को सलाम’ के संदर्भ में गांव के वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिक एवं मुख्य अतिथि पृथ्वी सिंह को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। ध्वजारोहण का पावन कार्य भी भूतपूर्व सैनिकों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य ताराचंद द्वारा की गई। 


मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक मेजर पृथ्वी सिंह ने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले सभी महान शहीदों वीर सपूतों को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 


इस अवसर पर गांव के सरपंच राजबीर, नाहर सिंह, महावीर, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य, ग्रामवासी, स्टाफ सदस्य अभिभावकगण सहित बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें