Rewari News :: रोटरी क्लब की ओर से सैक्टर 05 रोटरी किचन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया



रेवाड़ी में रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन की ओर से सेक्टर-5 स्थित रोटरी किचन में रक्तदान शिविर का आयोजन। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बतौर मुख्य अतिथि रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।



रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन ने सेक्टर-5 स्थित रोटरी किचन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में गुड़गांव ब्लड बैंक की मोबाइल बस के माध्यम से रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में करीब 70 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित हुआ।



इस अवसर पर रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सिविल सर्जन डॉ. नरेंद्र दहिया, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव, उप सिविल सर्जन डॉ. दीपक वर्मा और जिला साक्षरता अध्यक्ष, जिला 3011 रुचि राय ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 



मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण यादव, डॉ. नरेंद्र दहिया और डॉ. वी.पी. यादव ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें भविष्य में भी नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।



क्लब अध्यक्ष नेहा शर्मा ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और बताया कि रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन का इस वर्ष यह पाँचवाँ रक्तदान शिविर है। इस शिविर में रक्तदान के साथ-साथ थैलेसीमिया की निःशुल्क जाँच की सुविधा भी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक क्लब द्वारा 1500 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया जा चुका है।क्लब के सचिव अनुकूल शर्मा ने सभी अतिथियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया और बताया कि क्लब द्वारा 5 से अधिक आगामी रक्तदान शिविरों की योजना बनाई गई है, जिन्हें जल्द ही आने वाले कुछ ही दिनो आयोजित किया जाएगा।



क्लब सचिव अनुकूल शर्मा ने सभी अतिथियों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का स्वागत किया और बताया कि क्लब द्वारा आगामी दिनों में पाँच से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रोटरी क्लब के सदस्य हरीश मेहंदीरत्ता, श्रुल जैन, रितु ओबेरॉय, ज्योति अदलखा, जे.पी. चौहान, राहुल जैन, डॉ. अरुण गुप्ता, रविन्द्र कौशिक, वेदप्रकाश कथूरिया, सुधीर मक्कड़, पंजाबी समाज प्रधान एडवोकेट सचिन मलिक, संजय गेरा, नगर पार्षद सुचित्रा चांदना, राजेंद्र सिंघल, राजेश अदलखा, ओम प्रकाश खुराना, दिनेश लखेरा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। क्लब के सदस्य दिनेश लखेरा और मनीष अरोड़ा ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस नेक कार्य में उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए लक्ष्मण सिंह यादव ने रसोई के सभी सेवादारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।



शिविर संयोजक डॉ. मनीष तनेजा ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन पिछले 28 वर्षों से निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। रोटरी रसोई के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जिला टीम सदस्य डॉ. नवीन अदलखा ने इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। 



क्लब सचिव अनुकूल शर्मा ने 11वीं बार रक्तदान कर इस शिविर को और भी खास बना दिया। वीपी यादव, डॉ. नवीन अदलखा और अनुकूल शर्मा ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि इस तरह के शिविर पूरे वर्ष आयोजित होते रहेंगे। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 



शिविर के अंत में गुड़गांव ब्लड बैंक द्वारा अनुकूल शर्मा, डॉ. मनीष तनेजा और डॉ. नवीन अदलखा को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। 
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें