ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला मुख्यालय में पावर टूल्स की उपलब्धता गोड्डा के विकास पथ पर मिल का पत्थर साबित होगी। उक्त आशय की बात बुधवार शाम विभिन्न खेल, साहित्य एवं कला - संस्कृति संघ सचिव सुरजीत झा ने गोड्डा - भागलपुर रोड अवस्थित जगदंबा पावर टूल्स एंड इलेक्ट्रिकल्स नामक शहर के इकलौते प्रतिष्ठान के उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा।
इस अवसर पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर ग्राम सैदापुर के प्रेम झा एवं उनकी धर्म पत्नी पूजा झा, हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, कवि शैलेंद्र प्रसाद, मृत्युंजय ठाकुर एवं राजा झा उपस्थित थे। प्रोपराइटर श्री झा ने बताया कि मेरे प्रतिष्ठान में उचित मूल्य पर ड्रिलिंग एवं कटिंग के अलावा सभी प्रकार के इलेक्ट्रिकल्स इक्विपमेंट सस्ते दामों पर उपलब्ध है।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें