ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- पिछले पच्चीस वर्षों से चली आ रही परंपरानुसार स्थानीय रेनबो म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने गुरुवार शाम गांधी मैदान के मंच पर एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर पुण्यतिथि के अवसर पर स्वर - सम्राट मो. रफ़ी को, पार्श्व गायक किशोर कुमार को जिनकी जयंती चार अगस्त को है, शहादत दिवस के अवसर पर वीर शहीद ऊधम सिंह को तथा कारगिल विजय सप्ताह के तहत कारगिल के शहीदों को एक साथ श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला खेलकूद एवं कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो के अलावा रेनबो के संरक्षक अमित राय व मनोज कुमार पप्पु, संस्थापक अध्यक्ष सुरजीत झा, संस्थापक सचिव मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव अमित सिंह "अप्पू", एवं गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट पवन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गायकों में संस्था के संस्थापक सचिव मनीष कुमार सिंह, कौशल किशोर मिश्रा, मिथिलेश कुमार, अमित सिंह "अप्पू", जवाहर सिंह,
पवन कुमार सिंह, ब्रजेश मंडल उर्फ श्याम जी, अंकिता दूबे एवं अपराजिता रॉय के अलावा बाल गायक आदित्य रॉय एवं द्वंश मिश्रा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से देर रात तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया वहीं गुरुकुल डांस एकेडमी के छब्बीस बच्चों ने एकेडमी की निदेशिका आरती सिंह के संयोजन में बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।
मंच संचालन मिथिलेश कुमार एवं पूजा सिंधानवी ने बारी - बारी से सधे हुए अंदाज में किया। रजत जयंती समारोह के तहत रेनबो म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।




0 comments:
एक टिप्पणी भेजें