रेवाड़ी शहर के राज इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दसवी की छात्रा कोमल ने राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी एवं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। यह प्रतियोगिता 5 अगस्त 2025 को ब्लिस इंटरनेशनल स्कूल, रेवाड़ी में आयोजित की गई थी जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के 80 छात्रों ने भाग लिया। राज इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि उसका शैक्षणिक व वैज्ञानिक क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर निरंतर प्रयास जारी है।
यह प्रतियोगिता राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद और प्रशिक्षण परिषद हरियाणा के तत्वाधान में क्वांटम युग का आगाज (संभावनाएं एवं चुनौतियां) विषय पर केंद्रित थी जोकि 5 अगस्त को खंड स्तरीय और 19 अगस्त को जिला स्तरीय आयोजित की जाएगी।छात्रा कोमल ने बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए ब्लॉक स्तर पर सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय के चेयरमैन श्री राजेंद्र सैनी और निदेशक नवीन सैनी,जितेंद्र सैनी व हेमन्त सैनी और प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार ने कोमल की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें