रेवाड़ी का मेट्रो हॉस्पिटल सुविधाओं के मामले में अब और अधिक सशक्त हो गया है। मेट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद के प्रमुख सुपरस्पेशलिस्टी अब रेवाड़ी में साप्ताहिक और मासिक रूप से अपनी सेवाएं देंगे। अब रेवाड़ी में कैंसर, हृदय रोग, मस्तिष्क विकार, जठरांत्र रोग, यूरोलॉजी, स्त्री रोग जैसी जटिल बीमारियों का इलाज स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञों द्वारा संभव होगा। अब मरीजों को दिल्ली, गुडगांव या किसी बड़े शहर में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। मेट्रो हॉस्पिटल रेवाड़ी यूनिट की ओर से नई ओपीडी लॉन्च की गई। बुधवार को रेवाड़ी के सर्कुलर रोड स्थित यूनिट प्रबंधन ने प्रैस कॉन्फ्रेंस कर इसकी विस्तार से जानकारी सांझा की।
मेट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद की वाइस प्रेसिडेंट सुश्री सना तारिक ने प्रैस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में बढ़ती जीवनशैली संबंधी बीमारियों—जैसे हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज़, डायबिटीज़, लिवर व किडनी संबंधित समस्याओं—का मुख्य कारण लगातार बैठकर काम करना, गलत खान-पान, शराब सेवन और धूम्रपान जैसी आदतें हैं। ऐसे में वरिष्ठ और अनुभवी डॉक्टरों से विशेषज्ञ राय लेना अत्यंत आवश्यक हो गया है, ताकि बीमारियों की समय पर पहचान और प्रभावी इलाज हो सके। अब रेवाड़ी के मरीजों को दिल्ली-एनसीआर के वरिष्ठतम विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं उनके ही शहर में मिल सकेंगी।
इन सभी विशेषज्ञ टीम में डॉ. सुमंत गुप्ता, डायरेक्टर–ऑन्कोलॉजी, डॉ. सुषमा शर्मा, डायरेक्टर–न्यूरोलॉजी डॉ. विशाल धीर, डायरेक्टर - हार्ट एवं रोबोटिक सर्जरी, डॉ. अरविंद सिंघल, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. रितेश मोंगा, डायरेक्टर - यूरोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट, डॉ. विशाल खुराना, डायरेक्टर–गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, डॉ. रविंदर कौर खुराना, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ यह सभी डॉक्टर अब नियमित रूप से मेट्रो हॉस्पिटल रेवाड़ी में उपलब्ध रहेंगे।
आपको बता दें कि मेट्रो हॉस्पिटल रेवाड़ी बीते 15 वर्षों से इस क्षेत्र की सेवा कर रहा है और यह रेवाड़ी का पहला हार्ट सेंटर है। इसकी स्थापना पद्म विभूषण, पद्म भूषण और डॉ. बी.सी. रॉय अवार्ड से सम्मानित प्रो. डॉ. पुरुषोत्तम लाल ने राष्ट्र सेवा के उद्देश्य से की थी। डॉ. पुरुषोत्तम लाल, चेयरमैन - मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, भारत में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के जनक माने जाते हैं। उन्होंने भारत में 20 से अधिक कार्डियोलॉजी प्रक्रियाओं की शुरुआत की और लाखों मरीजों को लाभ पहुँचाया। उनके नेतृत्व में मेट्रो ग्रुप ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में क्रांतिकारी सुधार किए हैं। वर्तमान में मेट्रो ग्रुप के पास उत्तरी भारत में 10 पूर्ण रूप से कार्यरत मल्टी-सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स हैं। इनका उद्देश्य है—उन्नत चिकित्सा तकनीक और विशेषज्ञ सेवाएं किफायती दरों पर जनसामान्य तक पहुँचाना।
इस अवसर पर यूनिट हेड अश्वनी बवेजा ने कहा, "यह रेवाड़ी क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि अब इतने वरिष्ठ और अनुभवी डॉक्टर यहीं उपलब्ध होंगे। इससे न केवल गंभीर बीमारियों का इलाज संभव होगा, बल्कि पूरे इलाके की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी महत्वपूर्ण सुधार आएगा। यह एक नई शुरुआत है जो रेवाड़ी की हेल्थकेयर डिलीवरी को नए स्तर पर ले जाएगी।"



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें