Rewari News :: इंडियन मैडिकल एसोसिएशन IMA की ओर से डॉक्टर्स डे पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

रेवाड़ी में “डॉक्टर्स डे” के अवसर पर मंगलवार को भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) रेवाड़ी तथा नव प्रेरणा संस्था जो दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु समर्पित एक सामाजिक संगठन है के संयुक्त तत्वावधान में एक विशिष्ट नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन श्री गणेशी लाल गोयल धर्मशाला, सेक्टर ३, रेवाड़ी में सम्पन्न हुआ। यह शिविर विशेष रूप से नव प्रेरणा विद्यालय में अध्ययनरत ७० पंजीकृत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए समर्पित था।



इस पुनीत कार्यक्रम का संचालन आईएमए रेवाड़ी के अध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा, सचिव डॉ. मनीष तनेजा, आयोजन सचिव डॉ. कृतिका पांडे एवं कोषाध्यक्ष डॉ. मनीष कुमार के नेतृत्व में, तथा प्रमुख संरक्षक डॉ. नरेंद्र सिंह यादव एवं संरक्षक डॉ. पी.सी. सिंगला के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक किया गया। नव प्रेरणा संस्था के अध्यक्ष श्री हरीश मलिक एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गायत्री जी के निर्देशन में यह आयोजन अत्यंत अनुशासित, संवेदनशील एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

इस शिविर में रेवाड़ी के अनेक वरिष्ठ चिकित्सकों ने नि:स्वार्थ भाव से अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। जिनमें प्रमुख रूप से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक सैनी एवं डॉ. आत्म प्रकाश यादव, आंतरिक रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन गोयल, शल्य चिकित्सक डॉ. संजय अग्रवाल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रज्ञा अग्रवाल एवं डॉ. मनीष तनेजा, मनोविज्ञान विशेषज्ञ डॉ. प्रीति बिसला, वाक् चिकित्सा विशेषज्ञ श्री नरेंद्र एवं श्री मोहित कुमार, तथा त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. कृतिका पांडे एवं डॉ. मनीष कुमार शामिल रहे। शिविर के दौरान बच्चों की सम्पूर्ण स्वास्थ्य जाँच की गई तथा उनके अभिभावकों को विस्तार से उचित परामर्श प्रदान किया गया। कुछ विशेष जाँचों के उपरांत आगे के उपचार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। यह शिविर डॉक्टर्स डे को केवल एक औपचारिक दिवस न मानकर, उसे सामाजिक सेवा और मानवीय संवेदना के साथ जोड़ने का प्रेरणादायी उदाहरण बना। आईएमए रेवाड़ी एवं नव प्रेरणा परिवार इस पुनीत सेवा में सहयोग देने वाले सभी चिकित्सकों, स्वयंसेवकों एवं आयोजन से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराते हैं।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें