मुझे यह बताते हुए अत्यंत हर्ष और गर्व हो रहा है कि मुझे, डॉ. दीपक शर्मा, अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) – रेवाड़ी को भारतीय नौसेना की प्रतिष्ठित Western Naval Command द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुझे भारत की सामुद्रिक शक्ति के प्रतीक INS Tarkash युद्धपोत और नौसेना के अत्यंत प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान INHS Asvini Hospital, कोलाबा, मुंबई का विशेष रूप से अवलोकन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
यह अनुभव मेरे जीवन के सबसे अद्भुत और प्रेरणादायक क्षणों में से एक रहा, जिसने हमारी नौसेना की वीरता एवं उनकी उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के प्रति मेरी गहरी श्रद्धा को और सशक्त किया।
मैं इस सम्मान के लिए Western Naval Command की पूरी टीम का तथा उन सभी का दिल से आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने इस गौरवपूर्ण अवसर का साक्षी बनने का अवसर मुझे प्रदान किया। यह केवल मेरा नहीं, बल्कि रेवाड़ी की सम्पूर्ण चिकित्सक बिरादरी का सम्मान है।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें