रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 की वार्षिक धन्यवाद आयोजन में डॉ नवीन अदलखा को उनके कार्यकाल में किए गए कार्यो के लिए ब्लड डोनेशन तथा शिक्षा में योगदान के लिए अवार्ड दिया गया. इस अवसर पर 135 विभिन्न रोटरी क्लब्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह बताना जरूरी है कि डॉ नवीन अदलखा पिछले 21 वर्षों से रोटरी क्लब के सदस्य के रूप में 92 ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित कर चुके है तथा 40 बार ब्लड दान कर चुके है। शिक्षा के क्षेत्र में उनके पिछले 31 वर्षों में 70 से अधिक छात्र विभिन्न आईआईटी में एडमिशन ले चुके है। उन्होंने इस सम्मान के लिए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ महेश त्रिखा तथा उनकी टीम का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर सचिन मलिक, नेहा शर्मा, डॉ पवन गुप्ता, डॉ अरुण गुप्ता, जे पी चौहान, मनीष अरोड़ा, महेश गेरा, हितेश गाबा, महाबीर बरक, आमया सचदेव, डॉ मनीष तनेजा, प्रोफेसर सतीश खुराना, महेश यादव, वेद प्रकाश शर्मा, रामफल यादव, संजय यादव, नरेंद्र बत्रा, अनुकूल शर्मा, हरीश अरोड़ा, हरीश मेहंदीरत्ता, रिपुदमन गुप्ता, डॉ आरबी यादव, ज्योति अदलखा, अनिल भार्गव, अनुराधा सैनी आदि लोगों ने अपनी तरफ़ से बधाई दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें