Rewari News :: सतलुज स्कूल बेरली कलां में वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

रेवाड़ी के सतलुज सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर, बेरली कलां में वन महोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जवाहरलाल दूहन, प्रिंसिपल, एस.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खोरी उपस्थित रहे। उन्होंने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रेरणादायक विचार साझा किए। मुख्य अतिथि दूहन ने कहा, "वृक्ष जीवन का आधार हैं और हमें अपने पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए। यह सिर्फ एक दिवस नहीं, बल्कि एक जीवनशैली बननी चाहिए।"



सतलुज विद्यालय बेरली कलां के अध्यक्ष रामपाल यादव ने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। वे न केवल हमें शुद्ध वायु देते हैं, बल्कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करे। यह केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है जो हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए निभानी चाहिए।" इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पौधारोपण के साथ-साथ छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता भी दी गईं।

कार्यक्रम के समापन पर रामपाल यादव ने सभी अतिथियों, विद्यालय प्रबंधकों, प्राचार्यों और समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "आप सभी की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को सफल और सार्थक बनाया। हम सभी मिलकर ही पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य को जन-आंदोलन बना सकते हैं।" उन्होंने कहा आज की युवा पीढ़ी में जागरूकता का भाव देखना अत्यंत सुखद है। साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों को उनके मार्गदर्शन व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक विद्यालयों के शिक्षकगण भी शामिल हुए, जिनमें शिखा, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खोरी, अजय यादव, प्रिंसिपल, न्यू एरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुज्जरवास, सुरेंद्र सिवाच, अध्यक्ष, एमबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुड़ियानी, सुमेर सिंह, अध्यक्ष, सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, नंगली गोधा, सुरेन्द्र गहलोत, आरसी ग्रीन फील्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मस्तापुर टहना, नरेश कुमार, अध्यक्ष, विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर, डहीना, विक्रम सिंह, अध्यक्ष, विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बव्वा, कमल सिंह, अध्यक्ष, भारतीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नांगल मूंदी, राजवीर सिंह, निदेशक, न्यू एरा वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुड़ियानी, जगदेव सिंह, अध्यक्ष, सीआरएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोजुवास, डॉ सुरेश खोला, समाज सेवी, डहीना के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें