रेवाड़ी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और हिन्दू संग़ठनो के सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक शिष्टमंडल ने उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की जिसमे जिले में बढ़ती हुई गौतस्करी पर चर्चा करके चिंता व्यक्त करी कि आने वाली 6 जून को बकरीद के अवसर पर हजारों गउओं का मेवात में कत्ल होने की संभावना है जिसके लिए दिन-रात गो तस्करी हो रही है जिस पर सख्ती के साथ अंकुश लगाने की जरूरत है। इसके साथ साथ समाज से अनेक कानूनी व सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा कर चिन्ता व्यक्त की।
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने शिष्ट मंडल को आश्वासन दिया है कि निश्चित रूप से इस दिशा में पुलिस द्वारा ठोस कदम उठाया जाएगा और जिला रेवाड़ी में कठोर नाकाबंदी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा की विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के गोरक्षको द्वारा यदि पुलिस को कोई इनपुट दी जाती है और उस पर कोई ढील दिखाई देती है या कार्रवाई नहीं होती तो निसंकोच वे उन्हें सीधा सूचना दें सकते है। गौ रक्षकों का पुलिस को सहयोग कानून के दायरे में स्वागत योग्य रहेगा। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद से राधे श्याम मित्तल-जिला अध्यक्ष, राजकुमार यादव-जिला मंत्री, शिवकुमार शर्मा, पवन भारद्वाज-सामाजिक समरसता आयाम प्रमुख, शिवकुमार चांदनवास-बजरंग दल रेवाड़ी और अनिल आर्य पाल्हावास की विशेष उपस्थिति रही।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें