रेवाड़ी शहर के भाड़ावास गेट पर स्थित ए .आर. डांस एकेडमी में चल रहे "समर कैंप उमंग सीजन- 09" का बुधवार 11 जून को भव्य समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि संगवाड़ी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की अंग्रेजी प्रोफेसर ज्योत्सना यादव ने बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धर्मबीर बल्डोदिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। राजेश भगत और अभिषेक सैनी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने कहा है कि समर कैंप में नृत्य के साथ-साथ बच्चों को व्यक्तित्व विकास, आत्म नियंत्रण और नैतिकता के मूल्यों को भी सीखना चाहिए। एआर डांस एकेडमी के निदेशक अभिषेक सैनी ने बताया है कि यह समर कैंप 02 जून से 11 जून तक चलाया गया।।इस कैंप में बच्चों को बॉलीवुड, वेस्टर्न , फ्री स्टाइल, पंजाबी, राजस्थानी व हरियाणवी लोक नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया।और आर्ट एंड क्राफ्ट के टीचर विवेक भारद्वाज द्वारा ड्राइंग एंड कलरिंग सिखाई गई। इस समर कैंप में 21 बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य सीखे।
इस अवसर पर समाजसेवी ईश्वरी प्रसाद, शालू सैनी, दिव्या, प्रिया, कपिल, खुशी, तिशा, परिधि, सान्वी, धृतमान, जियांश, दीक्षा, तनुस, तनिस, पिहू, मानवी, शौर्य, वंशिका आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें