नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'अषाढ़ी बीज' के पावन अवसर पर, जो कच्छी नववर्ष का प्रतीक है, विश्वभर में रहने वाले कच्छी समुदाय को शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (X) पर अपने संदेश में लिखा:
"अषाढ़ी बीज के विशेष अवसर पर, खासतौर पर पूरे विश्व में बसे कच्छी समुदाय को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाला वर्ष सभी के लिए शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।"
Best wishes, especially to the Kutchi community all around the world, on the special occasion of Ashadhi Bij. May the year ahead bring peace, prosperity and wonderful health for everyone.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 27, 2025
प्रधानमंत्री ने कच्छी भाषा में भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं:
"अषाढ़ी बीज मतलब कच्छी नए वर्ष का अवसर है। कच्छ में और देश-दुनिया में बसे सभी कच्छी भाइयों-बहनों को दिल से शुभकामनाएं देता हूँ और कामना करता हूँ कि सुख, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य हमेशा बना रहे।"
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में सभी कच्छी समुदाय को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें