Jamshedpur New: उपायुक्त द्वारा जारी किया गया आदेश- मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र 20 जून को कक्षा 1 से 8 तक के सभी कोटि के विद्यालय बंद रहेंगे

 

ग्राम समाचार संवाददाता जामशेदपुर : भारत मौसम विभाग (IMD) से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटों में जिले में लगातार भारी वर्षा की आशंका जताई गई है. साथ ही अप्रत्याशित वृष्टि के कारण जल जमाव एवं नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है जिससे जन-जीवन एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी द्वारा उक्त परिस्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 के अंतर्गत जिले के कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी कोटि के सरकारी, निजी, अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 20.06.2025 (शुक्रवार) को अवकाश घोषित किया गया है.

यह आदेश एहतियातन तथा विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से जनहित में जारी किया गया है, जिसका पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए. जिला प्रशासन द्वारा स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है तथा आवश्यकता पड़ने पर आगे के निर्देश यथासमय जारी किए जाएंगे. 

 श्री कालीदास मुर्मू, जामशेदपुर।

Share on Google Plus

Editor - कालीदास मुर्मू , जमशेदपुर

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें