चैंबर के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त अंजलि यादव और पुलिस कप्तान मुकेश कुमार को रामायण की पुस्तक, पुष्पगुच्छ और चैंबर का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
उपायुक्त से चैंबर की मांगे: चैंबर अध्यक्ष श्री गाडिया ने उपायुक्त अंजलि यादव से चैंबर कार्यालय के लिए स्थान मुहैया कराने का अनुरोध किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नगर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की भी मांग की, जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। उपायुक्त के साथ हुई बैठक सकारात्मक रही और उन्होंने चैंबर की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।
पुलिस कप्तान से चर्चा: पुलिस कप्तान मुकेश कुमार के साथ हुई बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने और अपराध की घटनाओं को नियंत्रित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। चैंबर ने बेहतर यातायात प्रबंधन और अपराध नियंत्रण के लिए सुझाव दिए। पुलिस कप्तान ने चैंबर के सुझावों को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। यह बैठक भी सकारात्मक रही।
महागामा चैंबर की भी भागीदारी: इस बैठक में गोड्डा चैंबर के सदस्यों के साथ-साथ महागामा चैंबर के सदस्यगण ने भी अपनी बातें रखीं। महागामा चैंबर के अध्यक्ष मोहन केशरी के नेतृत्व में मनोज पोद्दार, उदय भगत और अरुण ठाकुर मौजूद थे। महागामा चैंबर ने विशेष रूप से महागामा के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की।
बैठक में गोड्डा चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों में प्रीतम गाडिया, मो. कामरान, मुकेश बरनवाल, मुकेश भगत, प्रीतेश नंदन, विकास टेकरीवाल, महताब आलम, अफसर जमा, नलिन रंजन, सुधांशु ठाकुर, चेतन दत्ता आदि उपस्थित थे।
यह मुलाकात गोड्डा शहर के व्यापारियों और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने और मिलकर शहर के विकास और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई।
- राजीव कुमार, ग्राम समाचार। (8800256688)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें