Godda News:नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित
गोड्डा : नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत निषिद्ध पदार्थों के रोकथाम एवं जागरूकता हेतु आयोजित 18 जून को हुई निबंध प्रतियोगिता में शिवम् कुमार ने प्रथम स्थान द्वितीय स्थान पर दीपक कुमार यादव तृतीय स्थान पर आशना खातून रही। साथ ही 20 जून को आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में वर्ग दशम की राजनंदनी प्रथम स्थान पर रही द्वितीय स्थान पर शिवम् कुमार ठाकुर और तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से काजल कुमारी और प्रभु कुमार रहे ।सभी विजेताओ को प्रभारी प्राचार्य जयराम प्रसाद यादव एवं शिक्षकों द्वारा मेडल पहना कर पुरस्कृत किया गया।पारितोषिक वितरण समारोह में शिक्षक कुमार यदुवंश मणि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नए सत्र का आगाज हो चुका है सभी छात्र नियमित रूप से आवे तथा विद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे ,उन्होंने छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 23 जून को विद्यालय परिवार द्वारा नशामुक्त भारत अंतर्गत साइकिल रैली का भी आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।मौके पर विद्यालय के शिक्षक युधिष्ठिर शर्मा ,प्रेमलाल पंडित, रमजान अली अंसारी,मो शकील अहमद,सुभाष दास,शिवनंदन प्रसाद,नीरज कुमार सिंह,कुमार यदुवंश मणि,तारिक अनवर, सुनीता मरांडी,साधना कुमारी ,कुमारी पूनम, अमरजीत दास, शाहीन इकबाल,मनोवर आलम उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें