गोड्डा, 14 जून 2025 – संताल परगना के लिए बनी नियुक्ति नियमावली में अंगिका भाषा को क्षेत्रीय भाषा के तौर पर शामिल करने की मांग अब ज़ोर पकड़ रही है। इस संबंध में एक ज्ञापन गोड्डा के उपायुक्त को सौंपा गया है।
इस ज्ञापन पर कुल साठ लोगों के हस्ताक्षर हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि क्यूल नदी से लेकर बंगाल तक फैले अंग प्रदेश का हिस्सा रह चुका संताल परगना, एक बहुत बड़ी अंगिका भाषी आबादी वाला क्षेत्र है। अंगिका का अपना समृद्ध व्याकरण और शब्दकोष है, और साहित्य जगत में भी इसकी एक समृद्ध विरासत है। ऐसे में, अंगिका को नियुक्ति नियमावली में शामिल न करना यहाँ के बहुसंख्यक अंगिका भाषी समाज और विशेष रूप से बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय है।
इस ज्ञापन की एक प्रति झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को भी भेजी गई है।
- ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट, गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें