Godda News: गोड्डा में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान, 5 लोगों पर FIR दर्ज


गोड्डा, 15 जून 2025
– विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर, विद्युत अनुमंडल पदाधिकारी कंचन टुडू ने बिजली चोरी के खिलाफ एक बड़ा छापामारी अभियान चलाया। इस अभियान के तहत, टोका लगाकर बिजली चोरी करने के आरोप में पाँच लोगों को दोषी पाया गया है।

जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है, उनमें लासोतिया निवासी हरि नारायण माझी, तरडिहा निवासी शत्रुघ्न शर्मा, मटिहानी निवासी निर्मल टुडू, मटिहानी निवासी बाबूलाल टुडू, और महेश लिट्टी निवासी कुलदीप महतो शामिल हैं। इन सभी को अवैध रूप से टोका फंसाकर बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया।

यह बात सामने आई है कि इन सभी उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया होने के कारण पहले ही विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था। इसके बावजूद, ये लोग अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे।

कंचन टुडू के लिखित बयान के आधार पर, विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कांड संख्या 101/25 के तहत दर्ज इस मामले के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार को बनाया गया है।

- ग्राम समाचार ब्यूरो रिपोर्ट, गोड्डा।

Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें