रेवाड़ी में दिव्य ज्योति जागृती संस्थान रेवाड़ी द्वारा आरोग्य प्रकल्प दिशा नशा उन्मूलन कार्यक्रम संकल्प द्वारा नशीली दवाओं के दुरूपयोग की रोकथाम पर एक जागरूकता रैली निकाली गई। उक्त जानकारी देते हुए आशुतोष महाराज जी शिष्या साध्वी सुश्री दीपांकरा भारती ने बताया कि यह रैली बाल भवन से शुरू होकर शिव चैक रेवाड़ी से बस स्टैंड होते हुए दुर्गा माता मंदिर, पुरानी सब्जी मंडी, मोती चैक, गोकल गेट, रेलवे रोड, झज्जर चैक, होते हुए दिव्या ज्योति जागृती संस्थान टीपी स्कीम कॉलोनी रेवाडी पहुंची। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा रेवाड़ी जिला अध्यक्ष डा वन्दना पोपली मौजूद रही तथा उनके साथ भाजपा नेता व रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा के सदस्य दीपक मंगला, विश्व हिंदु परिषद् के जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल, हिमांशु पालीवाल, एडवोकेट मुकेश रंगा, अजय रंगा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
साध्वी सुश्री दीपांकर भारती ने बताया कि इस जागरूकता रैली में युवाओं ने बढ-चढकर भाग लिया। युवाओं ने बुरी संगति से नाता तोडे, नशे की लत को जल्दी से जल्दी छोड़ें तथा नशे से यारी, मौत की तैयारी जैसे सलोग्न से लोगों को जागरूक भी किया। उन्होने बताया कि इस रैली का उद्देश्य समाज में तंबाकू के सेवन से होने वाले खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस रैली को निकालने का मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू में शराब के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देना है और उन्हें इस सेवन इसके सेवन से बचने के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डा0 वन्दना पोपली ने बताया कि तंबाकू के सेवन से कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। उन्होने बताया कि आज हमारी युवा पीढी लगातार नशे की ओर बढ रही है। उन्होने कहा कि आज की युवा पीढी को चाहिए कि वे नशे से दूर रहे तथा लोगों को भी जागरूक करें। उन्होने बताया कि नशीली चीजों का सेवन करना एक ऐसी लत है जिसमें पड़ने के बाद व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन धीरे-धीरे खोने लगता है तथा अपने आपको मानसिक रूप से नुक्सान पहुंचाने के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी नुक्सान पहुंचा रहा है। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य लोग व दिव्य जागृति संस्थान के सदस्य भी मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें