Rewari News :: अशोक बुवानीवाला का जन्मदिन अग्रवाल वैश्य समाज ने पौधारोपण कर ‘समाज समर्पण दिवस’ के रूप में मनाया

अशोक बुवानीवाला जी का जन्मदिवस अग्रवाल वैश्य समाज रेवाड़ी द्वारा सोलहराही मंदिर में पौधा रोपण कर मनाया गया। श्री बुवानीवाला को जन्मदिवस की बधाई एवं उनके स्वस्थ व दीर्घायु की कामना करते हुए रेवाड़ी जिला अध्यक्ष नवीन सिंघल ने कहा कि अशोक बुवानीवाला जी के कुशल नेतृत्व में आज अनेक युवा साथी, महिलाये राजनीति एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उनके साथ कदमताल कर रहे हैं। उनकी प्रेरणास्वरूप आज सभी सदस्यों ने मिलकर पौधा रोपण कर राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में वैश्य समाज एकजुट होकर अपने राजनीतिक हकों के लिए आगे आया है। 



आज उनकी मेहनत के परिणाम स्वरूप विधानसभा, नगर निकायों व पंचायत चुनावों में वैश्य समाज अपना प्रतिनिधित्व दे रहा है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनका तन-मन-धन से साथ दें। उन्होंने कहा कि संगठन ने हमेशा पर्यावरण की रक्षा और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर जोर दिया है, और उनके जन्मदिवस पर यह अभियान इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और प्रदेशवासियों को हरियाली एवं प्रकृति से जुडऩे के प्रति जागरूक करना था। आज हम सबने मिलकर प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की प्रेरणा स्वरूप प्रकृति की सेवा में एक कदम और आगे बढ़ाया है। इस मौके पर रेवाड़ी विधानसभा अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, रेवाड़ी विधानसभा उपाध्यक्ष रेखा अग्रवाल, महिला सचिव सपना कुमारी अग्रवाल, पूजा गुप्ता, सहित अग्रवाल वैश्य समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें